चलो अब शुरुआद करें, बाल विवाह का नाश करें
दीवारें दे रहीं बाल विवाह का संदेश-
प्रदीपन संस्था के साथ तामिया ब्लॉक आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं ने दीवारों पर लिखे बाल विवाह विरोधी नारे।
जिला समन्वयक पंकज कनोजिया ने बताया-56 पंचायतों के 190 गांवो की दीवारों पर लिखवाए गए बाल विवाह विरोधी नारे
पंकज कनोजिया छिंदवाड़ा-चलो अब शुरुआद करें, बाल विवाह का नाश करें।बाल विवाह करने पर हो सकती है एक साल की सजा और 2 लाख जुर्माना। इस तरह के सन्देश छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक की दीवारों पर लिखे गए है। जिला समन्वयक पंकज कानोजिया ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की जिले में सहयोगी संस्था प्रदीपन बाल विवाह,बाल यौनशोषण,बाल मजदूरी और बाल तस्करी रोकने के लिए कार्यरत है।
दीवारें दे रहीं संदेश-
जिला समन्वयक ने बताया कि संस्था के साथियों और आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत दीवारों पर बाल विवाह विरोधी जागरूकता के लिए नारे लेखन कार्य करवाया जा रहा है। यह मूक दीवारें यह से गुजरने वाले राहगीरों और ग्रामीणों को बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई का सन्देश दे रही हैं।
बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की तैयारी-
प्रदीपन संस्था की निदेशक रेखा गुजरे ने बताया कि संस्था जिले को बाल विवाह मुक्त बनाये जाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्यरत है। इसके अंतर्गत तामिया ब्लॉक की 56 पंचायतों के 190 गांवो की दीवारों पर बाल विवाह विरोधी नारे लिखवाए गए हैं। इसी तरह जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में भी दीवार लेखन करवाया जाएगा।
प्रशिक्षण में दी गई जानकारी-
महिला बाल विकास और संस्था के सहयोग से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लैंगिक अपराध अधिनियम 2012 का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान महिला बाल विकास परियोजन आधिकारी सीडीओपी सीमा पटले मैडम ने बाल विवाह रोकने में सामाजिक जगरूकता को आवश्यक बतलाया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को बाल विवाह की कमियों को बताते हुए कानून की जानकारी देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रदीपन संस्था के जिला समन्वयक पंकज कनोजिया बताया विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के साथ दीवार लेखन पर सहमति बनी। ब्लॉक के सी,एस,डब्ल्यू पूरन सिंह मरकाम,कमलाकर धुर्वे,रोशनी मरकाम, हरिप्रसाद पन्द्रे गांव गांव जाकर लोगों को बाल विवाह के कानून के साथ लोगों को कच्ची उम्र में विवाह से होने वाले कारण होने वाले परिणामों के प्रति जागरुक कर रहे हैं।