सबके राम सबमें राम-
बाल गायक आहना के साथ सुदीक्षा,श्लोक पाठक ने गए देश भक्ति तराने,
सैनिकों के शौर्य और गौरव गीतों के साथ भक्ति रास में डूबे होली गीतों पर झूमें नगरवासी,
तेरी मिट्टी में मिल जावां,गुल बनके में खिल जावां। बस इतनी सी है दिल आरजू। अबके बरस तुझे धरती की रानी कर देंगें,अबके बरस...... जैसे देश भक्ति गीतों से देर रात तक नगर का मंगलवार गुलजार रहा। अवसर था नगर की ओर से मंगलवार देर शाम आयोजित देश भक्ति गीतों का कार्यक्रम सबके राम सबमें राम की प्रस्तुति का। रात 8 बजे से 11 बजे तक सूत्रधार कृष्ण गोपाल पाठक और बेटी आहना सुदीक्षा,श्लोक पाठक ने दर्शकों को अपनी सुंदर प्रस्तुति से बांधे रखा। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा में कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्थानीय कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही शीघ्र ही शासकीय वीरसवारकर खेल मैदान पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।
सूत्रधार ने याद दिलाया भारत का गौरव-
नगर की विभिन्न समितियों और जनप्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सबके राम सब में राम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुर्णतः देशभक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में सूत्रधार प्रश्न गोपाल पाठक ने भारत के ऐतिहासिकता गौरव,वीरों के शौर्य और पराक्रम की गाथा को कुछ इस तरह प्रस्तुत किया कि श्रोता मंत्रमुग्ध हो गौरवांवित होते रहे। श्रोता दीर्घा में उत्साही युवाओं द्वारा बीच बीच मे जय श्रीराम,वंदे मातरम, भारत माता की जय के जय घोष गूंजते रहे। उन्होंने राजा दाहिर की बेटियों की शौर्य गाथा,दारा शिकोह और हरि सिंह नलवा के पराक्रम से लेकर गलवान घाटी में सैनिकों की सहनशीलता, सर्जिकल स्ट्राइक से वीरों के साहस,कारगिल विजय को असंभव को संभव बनाने की क्षमता बताते हुए भारतीय वीरों के शौर्य और पराक्रम की गाथा से देश भक्तों गौरवांवित कर देर रात तक बांधे रखा। स्रोताओं ने देश भक्ति गीतों से वीर सैनिकों की गाथा पर जमकर उत्साह प्रदर्षित किया।
होली गीतों पर जम कर नाचे श्रद्धालु-
अपनी सुमधुर वाणी से बिटिया अहाना पाठक ने विभिन्न गीतों को बड़ी निपूर्णता के साथ प्रस्तुत किया। मंच पर आहना का साथ छोटी बहन सुदीक्षा और श्लोक पाठक में दिया। देशभक्ति गीतों गीतों और सुंदर भजनों के साथ ब्रज के होली गीतों पर श्रद्धालु जम कर झुमें।
राधा नाम की लगाई फुलवारी कि पत्ता पत्ता श्याम बोलता.. भगवान राधा कृष्ण के भजनों की परस्तुति पर श्रोता भाव विभोर हो सुनते रहे।
स्थानीय समाज सेवियों को मिला प्रोत्साहन-
मंडीदीप नगर वासियों द्वारा आयोजित इस सब में राम सबके राम कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुरेंद्र पटवा ने बाल गायक आहना और दोनों बेटियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भोजपुर क्षेत्र के कलाकार देश में अपनी कला के दम पर नाम रोशन करेंगे। साथ ही पटवा ने कहा कि इस तरह देश भक्ति,राष्ट्र गौरव से ओतप्रोत कार्यक्रम जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं के भी प्रोत्साहन मिलता रहे भोजपुर क्षेत्र में आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर लोगों के जन्मदिन पर पौधे लगाने वाले भूपेंद्र नागर, रोटी बैंक चलाने वाली नेहा चावला,पक्षियों के लिए दाना पानी और पशुओं की चिंता करने वाली सर्वोदय संस्था के पंकज जैन को भी मंच पर बुलाकर प्रोत्साहन किया गया।
सबके राम सब में राम नगर का संयुक्त आयोजन-
हिंदू उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष के के चौबे ने बताया यह नगर का संयुक्त रूप से किया गया था इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव,बद्री सिंह चौहान,नरेंद्र मैथिल,प्रकाश राय,उपेन्द्र जैन,हिंदू उत्सव समिति,राष्ट्रीय स्वयंसेवक भारतीय जनता पार्टी भाजपा महिला मंडल,भोजपुरी समाज सहित स्थानीय विभिन्न समितियों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
राधा नाम की लगाई फुलवारी कि पत्ता पत्ता श्याम बोलता.. भगवान राधा कृष्ण के भजनों की परस्तुति पर श्रोता भाव विभोर हो सुनते रहे।
स्थानीय समाज सेवियों को मिला प्रोत्साहन-
मंडीदीप नगर वासियों द्वारा आयोजित इस सब में राम सबके राम कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुरेंद्र पटवा ने बाल गायक आहना और दोनों बेटियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भोजपुर क्षेत्र के कलाकार देश में अपनी कला के दम पर नाम रोशन करेंगे। साथ ही पटवा ने कहा कि इस तरह देश भक्ति,राष्ट्र गौरव से ओतप्रोत कार्यक्रम जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं के भी प्रोत्साहन मिलता रहे भोजपुर क्षेत्र में आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर लोगों के जन्मदिन पर पौधे लगाने वाले भूपेंद्र नागर, रोटी बैंक चलाने वाली नेहा चावला,पक्षियों के लिए दाना पानी और पशुओं की चिंता करने वाली सर्वोदय संस्था के पंकज जैन को भी मंच पर बुलाकर प्रोत्साहन किया गया।
सबके राम सब में राम नगर का संयुक्त आयोजन-
हिंदू उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष के के चौबे ने बताया यह नगर का संयुक्त रूप से किया गया था इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष विपिन भार्गव,बद्री सिंह चौहान,नरेंद्र मैथिल,प्रकाश राय,उपेन्द्र जैन,हिंदू उत्सव समिति,राष्ट्रीय स्वयंसेवक भारतीय जनता पार्टी भाजपा महिला मंडल,भोजपुरी समाज सहित स्थानीय विभिन्न समितियों के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।