वर्ल्ड हेल्थ डे-
एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप में 205 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित।
औद्योगिक इकाईयों के रक्तदाताओं ने हमीदिया ब्लड बैंक को 155 और 50 यूनिट रक्त जिला अस्पताल को किया ब्लड डोनेट।
उद्योग नगरी में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एसोसिएशन की बिल्डिंग में लगाया गया। जिसमें शाम 6.30 तक 205 यूनिट रक्त उत्साही रक्तदाताओं ने डोनेट किया।
एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने दूसरों की जान बचाने वाले इस पावन पुनीत कार्य में अपना रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।
हमीदिया को 155 और जिला अस्पताल को 50 यूनिट का रक्तदान-
जानकारी देते हुए एएआईएम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि शिविर में शाम तक 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। एसोसिएशन के आह्वान पर शिविर में रक्त दाताओं ने गर्म जोशी के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी रक्त दाताओं के सहयोग से 205 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ है। इस एकत्रित 205 यूनिट रक्त में से 155 यूनिट हमीदिया ब्लड बैंक और 50 यूनिट रायसेन जिला अस्पताल को दान किया गया। ताकि यह जरूरतमंदों के काम आ सके। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।
औद्योगिक इकाइयों ने की सहभागिता-
एएआईएम के महासचिव सीबी मालपानी ने बताया कि ब्लड डोनेट करने उद्योगों से स्टाफ और वर्करों में विशेष उत्सह देखा गया।स्वप्रेरित हो अधिकारी कर्मचारियों ने रक्तदान किया। मुख्यरूप से से हरसे इंडिया, एमबीएच पैकेजिंग,झालानी इंटरप्राइजेज, ओरिएंट कागज कम्पनी से बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आदित्य राज मोदी,महासचिव सीबी मालपानी, सह सचिव दीपक गुप्ता, नीरज जैन, सुधीर बंसल सहित पदाधिकरियों ने रक्तदाताओं को प्रसंशापत्र देकर सम्मनित किया।