विकास यात्रा का 11 वां दिन-
किया 16.84 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास।
सरकार की योजनाओं तथा विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली जा रही इस विकास यात्रा को लेकर गॉव-गॉव, नगर-नगर में नागरिक उत्साहित है। आज इस यात्रा का सुभारम्भ थाना गांव से किया। जहां विधायक सुरेंद्र पत्व ने कि जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी,कल्याणकारी,विकासमूलक योजनाएं संचालित हैं जनता को इन योजनों का लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर उन्होंने 16.84 लाख के विकास कार्यों का किया शिलान्यास किया।रात्रि विश्राम के लिये विकास यात्रा का चिकलोद में हुआ समापन।
कन्यापूजन से किया शुभारम्भ-
विधायक पटवा ने 15 आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम थाना में कन्यापूजन के साथ दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक पटवा ने कहा कि कोई भी पात्र और जरूरतमंद व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत गॉव और वार्डो में शिविर लगाकर, नागरिकों के पास जाकर आवेदन लिए गए और पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ देने का काम किया गया है।
केंद्र और राज्य की योजनाओं को गिनाया-
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पटवा ने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब आवासीय भूमि के बिना नहीं रहे, इसके लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा आवासीय भू-अधिकार योजना प्रारंभी की गई है। सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, जल जीवन मिशन सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं।
लाडली बहन योजना का किया प्रचार-
पटवा ने बतया की अब बहनों के सशक्तिकरण की दिशा में एक और नई योजना “लाड़ली बहना योजना“ शुरू की जा रही है जिसमें गरीब बहनों को हर महीने एक-एक हजार रुपए यानी हर साल 12 हजार रू दिए जाएंगे। इसके अलावा धन के अभाव में कोई भी मेधावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे, इसके लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईटीआई सहित अन्य उच्च शिक्षा में एडमिशन होने पर फीस प्रदेश सरकार द्वारा जमा की जाएगी।
17 लाख के कार्यों का भूमिपूजन-
विधायक पटवा ने अनेक हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल कार्ड, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र वितरित किए। साथ ही पंचायत में 16.84 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विकास कार्यो का लोकार्पण/भूमिपूजन भी किया। साथ ही जनसहयोग से आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए कुर्सियां, थाली, गिलास और उपहार भी भेंट किए।