नपा महोत्सव का दूसरा दिन-
नन्हें बच्चों ने श्रद्धा भक्ति देश प्रेम अधिकारों कर्तव्यों त्याग तप और बलिदान पर दी प्रस्तुतियाँ।
अतिथियों ने संस्कृति अपनाने,मोबाईल इंटरनेट का सदुपयोग करने की दी समझाईस।
फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें। |
मंडीदीप- स्थानीय नगर पालिका गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में खेल मैदान पर आयोजित अंतर शालेय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंगलवार को देर रात बच्चों ने प्रस्तुतियाँ दी। चार दिनों तक शाम से देर रात तक चलने वाले इस रंगारंग में दूसरे दिन दिन 18 स्कूलों के नन्हें बच्चों ने श्रद्धा,भक्ति,देश प्रेम,अधिकारों, कर्तव्यों, त्याग तप और बलिदान पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रधांजलि देने पूरा सदन उठ खड़ा हुआ। वहीं शिव तांडव नृत्य में दर्शकों को भक्ति भाव में झुनमे को विवश कर दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुति देखने लोग रात 12 तक पंडाल में बैठे आनन्द लेते रहे।
पुरस्कारों की संख्या बढ़ाई-
फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें। |
नपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने बतया की हर बार प्रथम पुरस्कार, दो हाई, स्कूल और 2 हायर सेकेंडरी स्कूलों को दिए जाते थे।लेकिन अब इन्हीं 4 पुरस्कारों की राशि अब 5 हाई स्कूल और 5 हायर सेकेंडरी स्कूल के विजेताओं को दी जाएगी। बता दें कि इस खेल और संस्कृतिक महोत्सव में प्रत्येक प्रतिभगी को पुरस्कृत किया जाता है। सामुहिक और एकल परस्तुति पर शील्ड,नगद पुरस्कार सहित स्कूलों और संचालकों को पुरस्कृत कर सम्मनित करने की परंपरा रही है।
देश प्रेम,बलिदान शौर्य वीरता की दी प्रस्तुतियाँ-
मेरा भारत महान है को दर्शाता,तेरी मिट्टी में मिल जावां,गीत पर सान्वी स्कूल के बच्चों ने नृत्य किया। चावरा विद्या भवन के बालक ने एकल गीत ओ देश मेरे पर प्रस्तुति दी।एकलव्य मोंसेरी स्कूल के बच्चों ने कर मैदान फतेह गीत पर सामूहिक नृत्य किया। किड्स प्लेनेट स्कूल ने नन्हे बच्चों ने भावनात्मक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। जिसमें आपात कालीन स्थित में लोगों को अपने कर्तव्य याद याद दिलाये।ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के शिव तांडव पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं धर्मा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक शिव विवाह का मंचन किया। जिसमें शिव विवाह में कुल गौत्र के पूछने पर शिव के आदि अंनत होने की व्याख्या प्रस्तुत की।
अपना स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के बच्चे पुलिस के वेश में आये, बीच मे भारत माता के साथ रीमिक्स गीतों पर प्रस्तुति दी। उन्होंने पुलिस के कार्यों,कर्तव्यों और मजबूरी को बखूबी व्यक्त किया। इंडियन पब्लिक स्कूल के नन्हे कलाकारों ने नृत्य नाटिका में रक्तबीज नामक राक्षस का काली मां ने वध करने मंच पर 9 देवियों की झांकी प्रस्तुत की। नपाध्यक्ष ने मंच पर जाकर सजीव देवियों की आरती की।नेताजी पब्लिक स्कूल के कलाकारों ने रीमिक्स गीत पर गरबा किया। तो वहीं विवेक जाग्रति स्कूल के एक बच्चे ने एकल नृत्य पाप कहते हैं बड़ा नाम करेगा पर प्रस्तुति दी।तक्षशिला विद्या भवन के कलाकारों ने उरी आतंकी हमले की प्रस्तुति दी। जिसमे रक्षा विशेषज्ञ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका और सर्जिकल स्ट्राईक के बाद प्रधानमंत्री का भाषण सुन लोगों ने जम कर ताली बजाई। सर्जिकल स्ट्राईक को मंच पर प्रस्तुत किया। उरी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पूरा सदन उठ खड़ा हुआ।
इस अवसर पर शुभ आशीष देते हुए अतिथियों ने बच्चों को कहा कि इंटरनेट और मोबाइल के माध्यम से हमारी सनातन संस्कृति को दूषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए इनसे दूर रहने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंनें भारतीय सनातन संस्कृति को अपनाने और उसका अनुसरण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मोबाइल कंप्यूटर और इंटरनेट हमारी सुविधा के लिए है, इनका सदुपयोग करें।
इस अवसर पर स्कूली प्रतिभाओं को आशीर्वाद देने बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ गणमान्य अभी पहुंचे। उनमें प्रमुख रूप से
मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी सुधीर अग्रवाल भाजपा,किरण कुमार जैन, बाबूलाल राय,जगदीश सोनी,गोविंद सिंह मारण,सुरेश अग्रवाल, जीतमल परमार, नरेन्द्र चौकसे,रमाकांत मिश्रा, चतरनारायण साहू, अजान सिंह मीना,विजय पहाड़िया,प्रहलाद भगत,नाथूराम सियीते,जीवन चौकसे,फूलचंद लोवंशी, दिलीप मारण, गोविंद शर्मा,शिवशंकर मिश्रा,योगेश तिवारी बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचे।