उपजेल में योग और यज्ञ- केदियों को दिलाया बुरे काम न करने व्यसन छोड़ने और श्रेठकर्म करने का संकल्प

0

 उपजेल में योग और यज्ञ-

कैदियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर का यज्ञ के साथ समापन

केदियों को दिलाया बुरे काम न करने व्यसन छोड़ने और श्रेठकर्म करने का संकल्प

मंडीदीप। योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योग समिति द्वारा गौहरगंज स्थित उप जेल में तीन दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया। आर्य समाज द्वारा किये गए यज्ञ की पुर्णाहुति के साथ आज इस तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ।शिविर में कैदियों को योगाचार्य ने योग और प्राणायाम के विभिन्न तरीके सिखाये। यज्ञाचार्य ने श्रेष्ठकर्म करने का संकल्प दिलाया।

योग प्राणायाम से सिखाये निरोग रखने गुर-
3 दिनों तक चले इस शिविर में समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक रमेश शर्मा ने कैदियों के साथ जेलर और स्टाफ को विभिन्न योगासन और प्राणायाम का अभ्यास कराया।
योगाचार्य रमेश शर्मा ने बताया कि कैदियों को बीमारियों से बचने और स्वस्थ रहने के लिए अनुलोम विलोम कपालभाती,भस्त्रिका, भ्रामरी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया। इसके साथ ही पद्मासन, त्रिकोणासन, गोमुखासन,मकरासन सहित अलग अलग बीमारियों से बचाव के लिए अलग अलग आसनों को सिखाया। उन्होंने केदियों को सूर्य नमस्कार सहित अन्य व्यायाम सिखाने के साथ उनसे होने वाले लाभ की भी जानकारी दी।
यज्ञ पूर्णाहुति के साथ दिलाया संकल्प-
समापन अवसर पर आर्य समाज के प्रधान आर्य पी एस यादव ने वैदिक यज्ञ करवाया। उन्होंने यज्ञ के बाद प्रवचन ने बताया कि यह जीवन उन्मुक्त है। कोई भी किसी भी बंधन में नहीं रहना चाहता। इसलिए ऐसा कर्म करें जिससे कि कभी भी बंधन में न रहना पड़े। इस दौरान उन्होंने कैदियों को बुराई ना करने दुर्व्यसन छोड़ने और श्रेष्ठ कर्म कर जीवन को धन्य और सफल बनाने का संकल्प दिलाया।
शारिरिक आध्यात्मिक विकास के लिए लगया शिविर-
उप जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार ने बताया कि केदियों के शारीरिक आध्यात्मिक और मानसिक विकास के लिए तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर के माध्यम से निश्चित ही कैदियों को लाभ हुआ है और वह भविष्य में अपना जीवन सुधारने के लिए प्रयास करेंगे।
समापन पूर्व जेल अधीक्षक शिल्पकार ने योगाचार्य यज्ञ आचार्य और योग कक्षा में सहयोगीयों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गौहरगंज कोर्ट के एडीजे ओ पी रघुवंशी,जेएमएफसी गौरव हां पतंजलि योग समिति के जिला संरक्षक,योग शिक्षक जवाहर लाल मीणा,हिंदू उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार चौबे,बिष्नु तोमर उपस्थित रहे।








एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !