कैरियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण-शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण ले रही 40 बालिकाएं।
आत्मनिर्भर बनाने छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ मिलेगा रोजगार
औद्योगिक नगर के राजा भोज महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का कोर्स संचालित किया जा रहा है। इसमें महाविद्यालय की 40 छात्राएं ब्यूटी पार्लर संचालन एवं प्रबंधन का प्रशिक्षण सीख रही हैं। प्रशिक्षण कोर्स एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडस्ट्रीज के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की बालिकाएं इस कोर्स के साथ व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकेंगीं।
जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर डॉक्टर संतोष कुमार भदौरिया ने बताया कि कैरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत यह ब्यूटीशियन एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। इसमें 40 छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 3 माह का ब्यूटीशियन एवं ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कोर्स के लिए इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ट्रेंनिग में उपकरण और संसाधनों का सारा खर्च उनके माध्यम से दिया गया है। जिससे छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
शिक्षा के साथ प्रशिक्षण - प्रशिक्षक रानी शर्मा ने बताया कि कोर्स के अंतर्गत वह सब सिखाया जा रहा है जिसमें सभी छात्राएं एक प्रोफेशनल ब्यूटीशियन और ट्रेनर बन सकें।
प्रशिक्षण प्राप्त कर रही नेहा धानुक और पूजा नागर ने बताया कि उन्हें शिक्षा के साथ ही आत्मनिर्भर बनने के लिए यह अवसर मिला है यह हमारे लिए एक उपलब्धि है। हम अपनी पढ़ाई के साथ साथ स्वरोजगार का एक अतिरिक्त हुनर सीख पा रही है।