विश्व एड्स दिवस-
शासकीय अस्पताल में एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
मंडीदीप। उद्योग नगरी में गुरुवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य आयोजन औद्योगिक क्षेत्र स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में आयोजित किया गया।जहां डॉक्टरों और स्टाफ द्वारा रेड रिबन लगाकर जागरूकता रैली एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए अस्पताल प्रभारी डॉ विवेक नागर ने बताया कि एड्स दिवस पर आयोजित कार्यशाला में उपस्थित मरीजों और अन्य लोगों को एचआईवी एड्स से बचाव के उपाय एवं सुझाव के साथ ही इलाज के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि अस्पताल के साथ ही वर्तमान कंपनी में भी जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. शलभ तिवारी एवं समस्त अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।