चेकिंग चालान के साथ जागरूकता अभियान- नुक्कड़ सभा और ऑटो से किया जा रहा हेलमेट पहनने का आह्वान।

0

 चेकिंग चालान के साथ जागरूकता अभियान-

मंडीदीप पुलिस ने 7 दिन में 102 दो-पहिया वाहन चालकों के काटे चालान



नुक्कड़ सभा और ऑटो से किया जा रहा हेलमेट पहनने का आह्वान।

मंडीदीप- "आप पुलिस से बहाना बना सकते हैं, यमराज से नहीं।" 'हेलमेट पहनें,अपने लिए ना सही अपने अपनों के लिए। अपने परिवार के लिये।" कुछ इस अंदाज में मंडीदीप ट्रेफिक पुलिस ऑटो से हेलमेट पहनने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। नुक्कड़ सभा कर उन्हें रोड सेफ्टी के नियम भी बतलाये जा रहे है। इसके साथ ही पिछले 7 दिनों में अलग-अलग जगहों पर हेलमेट चेकिंग पॉइंट बनाकर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। ट्रेफिक हवलदार ने बताया कि यह अभियान अभी 20 अक्टूबर तक चलेगा।

ट्रेफिक पुलिस ने पिछले 7 दिनों से अभियान छेड़ रखा है।अब तक बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले 102 दो पहिया वाहन चालकों पर चलानी कर्रवाई की है। चालानी कर्रवाई करते हुए इन वाहन चालकों से मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत 25,500 रु भी वसूले हैं।
राज्य सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले (पीलियन राईडर) द्वारा हेलमेट न लगाने वालों पर भी कर्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। दो पहिया वाहन पर हेलमेट धारण न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 128 एवं 129 में सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। यह अभियान 20 अक्टूबर जारी रहेगा।

पिलियन राइडर पर भी चालान-
अब मोटरसायकल घर से निकालने से पहले हेलमेट साथ लेना न भूलें। साथ ही एक हेलमेट एक्स्ट्रा साथ लेकर चलें। अन्यथा आप पीछे किसी साथी को नही बैठा करेंगें। सूबेदार प्रदीप रघुवंशी ने बताया कि वाहन चालक और पीछे बैठने वाले पर एक ही धारा के अंतर्गत कार्रवाई की जाती है।जबलपुर हाइकोर्ट के निर्देश के बाद पिलियन राइडर (दो पहिया पर पीछे बैठने वाले) के लिए भी हेलमेट को लेकर सख्ती की जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने 3 अलग अलग पॉइंट लगाकर पिछले 7 दिनों में पिनियल राइडर मामले में भी 2 लोगों के चालान बनाये हैं। नेशनल हाईवे पर पुलिस की चैकिंग देख लोगों को लोग अपने वाहन मोड़कर वापस जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नही है। ऐसे में उन्हें मजबूरन आगे निकल पड़ता है। पहली बार मे ऐसे लोगों को समझाइश दी जा रही है।
जनजागृति के लिए नुक्कड़ सभा और प्रचार-
नगर में ऑटो से ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नुक्कड़ सभा कर उन्हें रोड सेफ्टी नियमों की जानकारी भी दी जा रही है। अभी कार्रवाई के साथ समझाइश भी दी जा रही है। उन्हें यह भी समझाया का रहा है कि हेलमेट चालानी कार्रवाई के दबाव में नहीं, बल्कि स्वेच्छा से अपनी और अपने परिवार के बारे में सोंचते हुए लगाएं। सोंचे की आपके परिवार को आपकी कितनी जरूरत है। आपके न होने पर उनका क्या होगा। घर से निकलते हुए अपने परिजनों को याद करें। हेलमेट लगाएं और सुरक्षित घर पहुंचें।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !