सरस्वती शिशु मंदिर में गणेश प्रतिमा कार्यशाला आयोजित
Author -
Anil Bhawre
अगस्त 30, 2022
0
सरस्वती शिशु मंदिर में गणेश प्रतिमा कार्यशाला आयोजित
सरस्वती शिशु मंदिर मंडीदीप में इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा की कार्यशाला रखी गई। जिसमें कक्षा अरुण(नर्सरी)से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों का श्री गणेश प्रतिमा का निर्माण किया। आचार्य चंद्रेश ने बताया कि इस कार्यशाला का उदद्देस्य मिट्टी के गणेश की प्रतिमा से पर्यावरण संरक्षण करना और हस्तशिल्प का विकास करना है। विद्यालय की दीदीयों ने बच्चों से मिट्टी के गणेश चतुर्थी पर गणेश की प्रतिमा की स्थापना करने का आग्रह किया। आज ही विद्यालय में विद्यालय स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें शिशु वर्ग,बाल वर्ग,किशोर वर्ग,के भैया बहिनों ने लंबी कूद ,ऊंची कूद,कबड्डी, खोखो,दौड़,और गोला फेंक खेल प्रतियोगिता में भाग लिया।