चंद्रशेखर आजाद जयंती पखवाड़े का शुभारंभ-
राष्ट्रभक्ति मंच ने निकाली तिरंगा यात्रा वाहन रैली। 5 जून तक जिले में होंगे विभिन्न आयोजन।
जानकारी देते हुए राष्ट्रभक्ति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि जन-जन में राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम की ज्वाला जगाने के लिए हुतात्मा चंद्रशेखर आजाद के जन्मदिवस को पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज वाहन रैली से किया गया है। उन्होंने बताया कि आज 23 जुलाई से 5 अगस्त तक चंद्रशेखर आजाद पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत प्रतिदिन जन जन में राष्ट्र भक्ति भावना प्रेरित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर आर्य समाज के प्रधान डॉ पीएस यादव ने कहा कि हमें देशभक्तों और बलिदानियों की मंशा के अनुरूप देश हित में संविधान में बदलाव करना चाहिए।ऐसा संविधान जिसमें जिसमें देशद्रोहीयों को तत्काल सजा दी जा सके। दंड भी ऐसा दिया जाए जिससे देश विरोधी गतिविधियों और देश के विरूध्द षड्यंत्र करने वालों की आने वाली नस्ल भी काप उठें।
वरिष्ठ पत्रकार हरीश पंचाल ने कहा कि आज हम आजादी के महत्व को भूल गए हैं। हमनें इतिहास को जानते हुए भी उससे सबक नही सीखा। लोगों को पखवाड़े के अंतर्गत भूले बिसरे सभी देशभक्तों शहीदों और हुतात्माओं की जीवनी को संकलित कर करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे बलिदानी महापुरुषों के त्याग तप और बलिदान की कहानी जन-जन पहुंचा कर राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक अनिल भवरे व सुरेश मालवीय ने बताया कि जिले की विभिन्न तहसीलों ब्लॉक स्तर और पंचायतों में राष्ट्रभक्ति मंच द्वारा राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया जाएगा। विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारा लेखन प्रतियोगिता,अखंड भारत के सभी हुतात्मा बलिदानों पर निबंध लेखन,पोस्टर प्रतियोगिता,तत्काल भाषण प्रतियोगिता आदि आयोजित की जाएगी।
डॉ आर व्ही सिंह ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रतिदिन ध्वजारोहण और भारत माता की आरती के लिए स्कूलों और शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों को प्रेरित किया जाएगा। इस बीच भव्य तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी।
पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।