नगरीय निकाय चुनाव- पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा । ब्लॉक के 3 निकायों में कल होने वाली मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण। मंडीदीप केंद्र का निरीक्षण और बैठक कर दिए निर्देश।

0

 नगरीय निकाय चुनाव- पार्षदों के भाग्य का फैसला होगा

ब्लॉक के 3 निकायों में कल होने वाली मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण।
मंडीदीप केंद्र का निरीक्षण और बैठक कर दिए निर्देश।


नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के 3 निकायों मंडीदीप औबेदुल्लागंज और सुल्तानपुर पर मतगणना की जाएगी।
मंडीदीप के पार्षद पदों के निर्वाचन हेतु हुए मतदान की मतगणना 20 जुलाई को एचईजी ग्रेफाइट स्कूल के में बनाये गए मतगणना स्थल पर की जाएगी। सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय इंतजाम किए गए है। मतगणना का कार्य निर्विघ्न संपन्न हो इसकी व्यापक तैयारियां कर ली गई है।
मंडीदीप नगर पालिका के रिटर्निंग अधिकारी आदित्य शर्मा ने शाम 4 बजे से मतगणना स्थल पर निर्वाचन गणना करने वाले कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। साथ ही शाम 6 बजे पार्षद प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों को मतगणना के दौरान की जाने वाली आचरण संहिता का पालन करने की जानकारी साझा की इस दौरान एसडीओपी मलकीत सिंह सीएमओ सुधीर उपाध्याय के साथ सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया
रिटर्निग अधिकरी शर्मा ने बताया कि मतगणना अधिकारियों को सुबह 7 बजे बुलाया गया है। मतगणना के लिए मतगणना स्थल पर 5 कक्ष बनाए गए हैं एक केंद्र में 5 टेबल होंगी। कक्षा 1 से 4 तक प्रत्येक कक्ष में 5 टेबल है जबकि कक्ष क्रमांक 5 में 6 टेबल रखी गई है। प्रत्येक कक्ष में एक प्रदर्शन बोर्ड रखा गया है जिसमें प्रत्येक चरण की मतगणना को तत्काल अंकित किया जाएगा। मतगणना कक्ष में सुबह 7:30 बजे तक सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को बुलाकर ईवीएम की सील दिखाकर आश्वस्त किया जाएगा उसके बाद सबसे पहले कर्तव्य मतों की गणना कक्ष क्रमांक 5 में रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में की जाएगी इसके बाद 9:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो सकेगी


रिटर्निंग अधिकारी शर्मा ने बताया कि प्रत्येक टेबल पर एक वार्ड से प्रत्याशी या उसके प्रतिनिधि की बैठने की व्यवस्था की गई है। एक वार्ड से एक ही व्यक्ति कक्ष में बैठ सकेंगे इस दौरान मोबाईल पूर्णता प्रतिबंधित रहेगा।
पत्रकारों व प्रत्याशी प्रतिनिधियों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था- स्ट्रांग रूम में मतगणना स्थल पर प्रत्याशी या प्रतिनिधि कोई एक के अतिरिक्त लोगों के प्रवेश की अनुमति नहीं है। प्रत्याशीयों,प्रतिनिधियों और पत्रकारों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। यहीं पर प्रत्येक चरण की मतगणना के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
बड़ी स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे नतीजे- इस बार मतगणना स्थल पर बड़ी एलइडी स्क्रीन नहीं लगाई गई है। जिससे जनप्रतिनिधि और पत्रकार पल-पल की खबर एलईडी स्क्रीन पर नहीं देख पाएंगे। हालांकि रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक चरण की घोषणा माइक द्वारा की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !