निर्दलीयों सहित पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने का दौर
आज नाम वापसी के बाद होगी स्थिति होगी साफ
भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी असंतुष्ट हो बागी हुए कार्यकर्ताओं को मनाने में लगे हैं। मिलने मिलाने बैठक और चर्चा का दौर निरंतर चल रहा है।जिन वार्डों में पार्टी के असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय रूप में फॉर्म भरे हैं,उन्हें आश्वासन प्रलोभन और संभावनाओं का दर्पण दिखाया जा रहा है।आज नामंकन वापस लेने का अंतिम दिन है। भाजपा और कांग्रेस दिनों ही दलों के अग्रणी नेता वार्डो में पार्टी उम्मीदवार की जीत के लिए रोड़ा बनने वाले बागियों को नाम वापस लेने के लिए भरसक दबाव बना रहे हैं। जिम्मेदार पदाधिकारी पार्टी के बागी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर संभावित डैमेज कंट्रोल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
इन वार्डो से होंगें नाम वापस-
राजनीतिक पंडितों द्वारा संभावना व्यक्त की जा रही है कि वार्ड 1 से 2,वार्ड 2 से शशांक शुक्ला नामंकन वापस ले चुके हैं फिर भी एक अन्य के फार्म निकालने की संभावना है। वार्ड 4 से 2 लोग नाम वापस ले सकते है। वार्ड 5 से 2,वार्ड 7 से 1,वार्ड 8 से 3,वार्ड 9 से 1,वार्ड 10 में सबसे ज्यादा 4 लोगों के नाम वापस लेने की संभावना है।
वहीं वार्ड 11 से 3 से 4 नाम वापस हो सकते हैं। वार्ड 12 से 2,वार्ड 13 से 3,वार्ड 14 से 1,वार्ड 15 से 2 और 16,17,18,19 से एक एक निर्दलीय उम्मीदवार के नाम वापस लिए जाने कि संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं वार्ड 23 और 24 से 1 या 2 लोग नाम वापस ले सकते हैं।
नाम वापसी के पहले दिन कुछ लोगों ने अपने नामांकन वापस लिए हैं तो कुछ लोगों ने आवेदन वापस लेने का मन बना लिया है। मंडीदीप में पहले दिन जहां मात्र एक व्यक्ति ने अपना आवेदन वापस लिया तो वही सुल्तानपुर में 3 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। जबकि अब्दुल्लागंज में भले ही एक भी व्यक्ति ने अपना नाम वापस न लिया हो लेकिन आज आखिरी दिन नाम वापसी करने वाले उम्मीदवारों की संख्या बढ़ सकती है।
मंडीदीप में 38 उम्मीदवार निर्दलीय है आज दिन भर निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के घर जा जाकर राय मशवरा किया और अपनी वास्तविक स्थिति का आकलन कर लिया है कल 123 विधि मान आवेदनों में से कितने लोग चुनाव लड़ेंगे और कितने अपना नामांकन वापस लेंगे शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी नगर में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस का ही है निर्दलीय के रूप में अभी तक कोई ऐसा चेहरा सामने नहीं आया है जो पार्टी उम्मीदवार को टक्कर दे सके।