प्रशिक्षण समापन समारोह
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस- सम्बन्धों से आज़ादी
भोपाल- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रुडसेटी भोपाल द्वारा महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए आयकॉनिक वीक के समापन पर 30 प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित कर अचार पापड़ एवं मसाला निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि आजीविका मिशन भोपाल में पदस्थ जिला परियोजना प्रबंधक रेखा पाण्डेय जिला प्रबंधक भारती रामटेके एवं समस्त रुडसेटी भोपाल स्टाफ़ उपस्थित रहा।
निदेशक सुधीर मिश्रा द्वारा महिलाओं को सामाजिक बंधनों से निकल कर स्व सहायता समूह का लाभ बताते हुए *सामाजिक बंधनों से आज़ादी* का नारा बुलंद किया गया।
संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को स्वरोज़गार के लाभ बताते हुए शासन द्वारा संचालित *उद्यम क्रांति योजना* एवं विभिन्न योजनाओं में ऋण सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं योजना रिपोर्ट की जानकारी दी गई।
मुख्य अतिथि रेखा पाण्डेय ने सभी प्रशिक्षणार्थियो से स्वयं सहायता समूह के सभी 13 सूत्रों पर चर्चा की तथा बताया कि प्रशिक्षण पूरा हो चुका है अब आप अपना प्रोडक्ट तैयार करें आपके प्रोडक्ट को मार्केटिंग सपोर्ट देने के लिए आजीविका मिशन आपके साथ हमेशा रहेगा। मिशन द्वारा आयोजित विभिन्न मेलो में भी आपको निःशुल्क स्टाल उपलब्ध कराई जाएगी।