रूडसेट संस्थान में निशुल्क पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षण का समापन
स्वरोजगार के साथ पर्यावरण संरक्षण में सहभागी होंगें पेपर बैग निर्माण प्रशिक्षणार्थी
भोपाल- ग्रामीण विकास एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (रूडसेट संस्थान ) भोपाल में दस दिवसीय पेपर बैग निर्माण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज समापन पर मुख्य अतिथि केनरा बैंक के रिटायर्ड सहायक महाप्रबंधक भुवनेष्वर सिंह सोलंकी ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप स्वरोजगार के साथ पर्यावरण संरक्षण में भी सहभागी हो सकेगें। आज के समय में पोलीथीन के उपयोग से बहुत प्रदूषण हो रहा है। इसे कम करने का यही एक रास्ता है कि हम पोलीथीन का उपयोग बिल्कुल बंद करे और पेपर बैग का इस्तेमाल करे।
मुख्य अतिथि श्री सोलंकी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण का पूर्ण उपयोग कर स्वरोजगार स्थापित करने का आग्रह किया तथा प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें देते हंए कहा कि आप पेपर बैग निर्माण कर स्वरोजार के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी अपनी अपना योगादान कर सकेंगें।
संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी ने बताया कि दस दिवसीय पेपर बैग निर्माण का प्रशिक्षण दिनांक 24 दिसम्बर 2021 से ग्राम छावनी पठार में प्ररम्भ किया गया था। जिसका आज 02 जनवरी 2022 को रुडसेट संस्थान में समापन किया गया। श्री सोनी नें बताया कि इस प्रशिक्षण में स्व सहायता समूह की 35 महिलाओं को 10 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। प्रषिक्षिका प्रभा गौर द्वारा सभी महिलाओं को विभिन्न प्रकार के पेपर बैग, लिफाफे आदि बनाना सिखाया गया। साथ ही सभी प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय करने के तरीके, सफल उद्यमी के गुण, बैंक एवं बीमा की जानकारी भी विस्तार से दी गई, जिससे उन्हें व्यवसाय प्रारंभ करने में आसानी हो सके।
प्रशिक्षिका प्रभा गौर ने कहा कि यदि आप सभी समूह में इस व्यवसाय को प्रारंभ करते है और अपने उत्पाद को बेचना चाहते है तो भोपाल हाट तथा गौहर महल में कई मेलो का आयोजन होता है। जिसमें आप अपने उत्पाद को बेच सकते है।
समापन अवसर पर सभी प्रषिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। समापन कार्यक्रम में संस्थान के इंद्रजीत सिंह एवं पंकज कुमार पान्से सहित संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।प्रशिक्षण दौरान कोविड नियमो का पालन किया गया।