बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की हॉकी टीम में रायसेन जिले की चार खिलाड़ी चयनीत
अंकिता कुशवाह, प्रेरणा घोसले,इशिका मालवीय, शिवानी राजपूत
मण्डीदीप- रायसेन जिले की चार खिलाड़ियों का चयन बरकतुल्ला विश्वविद्यालय हॉकी टीम में हुआ है। यह सभी खिलाड़ी पश्चिम जोन मैं यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करेंगी। जानकारी देते हुए हॉकी प्रशिक्षक प्रह्लाद राठौर ने बताया कि चयनीत खिलाडी अपनी टीम के साथ 26 से 30 दिसंबर को ग्वालियर में आयोजित प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस प्रतियोगिता में 16 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।
नगर के लिए यह गौरव का विषय है। यह सभी खिलाड़ी हॉकी फीडर सेंटर मंडीदीप में प्रशिक्षक प्रहलाद राठौर के मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं।चयनित खिलाड़ियों में अंकिता कुशवाह, प्रेरणा घोसले,इशिका मालवीय, शिवानी राजपूत है।
इन खिलाड़ियों के चयनित होने पर जिला कलेक्टर, एसपी विकास सहबाल खेल अधिकारी श्री जलज चतुर्वेदी हॉकी जिला संघ अध्यक्ष आलोक भार्गव,थाना प्रभारी मनोज सिंह कुंवर सिंह मुकाती, समाजसेवी जगदीश सोनी, एसआई आर पी गोहै खेल प्रशिक्षक निसार उल्लाह उत्तम डागौर,दिनेश दांगी मनीष मालवीय,रिजवान अली ने शुभकामनाएं दी।