रुडसेट संस्थान द्वारा महिलाओं को दिया गया उद्यमिता विकास प्रशिक्षण
भोपाल- रुडसेट संस्थान द्वारा आयोजित 06 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण के अंतर्गत लाख के कंगन बनाने के निःशुल्क प्रशिक्षण का आज समापन हो गया। समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक सुधीर मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को सफल उद्यमी के गुण, बैंक एवं बीमा, व्यावसाय करने के तरीके, ग्राहकों से व्यवहार आदि जानकारी दी गई है ताकि उन्हें अपना स्वरोजगार शुरू करने में असानी हो सके। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किरण तोमर - ब्लॉक प्रबंधक, ग्रामीण आजीविका मिशन, बैरसिया ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रशिक्षण का लाभ लेने का आग्रह किया। संस्थान के वरिष्ठ प्रशिक्षक संदीप सोनी ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में भोपाल जिले के विभिन्न ग्रामों की 35 महिलाओं ने भाग लिया। समापन अवसर पर पंकज कुमार पांसे, वरिष्ठ कार्यालय सहायक, रुडसेट संस्थान भोपाल सहित संस्थान के सभी सदस्य उपस्थित थे।