भोपाल. राजधानी भोपाल के सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स में अब फिल्मी इंटरवल खत्म हो गया है. करीब डेढ़ महीने के इंतजार के बाद अब फिर पर्दे पर मूवी दिखेगी. नई मूवी न आने से सिनेमा घरों में ताला लगा हुआ था, लेकिन अब ये अनलॉक हो गए हैं. शहर में आज बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के साथ-साथ 3 हॉलीवुड मूवीज भी दिखाई जाएंगी. अल्पना, ज्योति, संगम, रंगमहल सिनेमा घर में फिल्म लगेगी. गौरतलब है कि नई मूवी नहीं आने से अगस्त में सिनेमाघर बंद हो गए थे.
शहर के सिनेमाघरों में नवंबर में बंटी बबली-2, सत्यमेव जयते-2 और अंतिम फिल्म भी रिलीज हो रही है. यानी, इस महीने शहर के तमाम सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स नई मूवी से गुलजार होंगे. बता दें, अगस्त और सितंबर में सिर्फ 4 सप्ताह ही सिनेप्लेक्स और सिनेमाघर खुले थे. लेकिन अब नवंबर से लगातार नई मूवी रिलीज हो रही हैं. भोपाल में 9 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर के साथ पांच मल्टीप्लेक्स में 22 स्क्रीन हैं. कोरोना की वजह से कारोबार ठप हो गया था. सरकार की छूट के बाद कारोबार फिर से बढ़ने की उम्मीद जगी थी, लेकिन नई मूवी रिलीज नहीं होने की वजह से सिनेमाघर सुनसान पड़े रहे. सिनेमाघर संचालकों ने सरकार से सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स पर लगने वाले तमाम तरह के टैक्स को माफ करने की मांग की है.