ब्रिटेन . शादी को बड़ा पवित्र माना जाता है. अगर आपको अच्छा पार्टनर मिल जाए तो इंसान की लाइफ अच्छी हो जाती है. वहीं गलत पार्टनर मिलने पर जिंदगी बर्बाद भी हो सकती है. कुछ ऐसा ही मामला ब्रिटेन से सामने आया है, जहां 52 साल की एक महिला इस उम्र मेन भी बड़े अरमानों के साथ शादी की, लेकिन उसने नहीं सोचा था कि ये शादी उसकी मौत की वजह बन जाएगी. महिला का शव शादी के चार दिन बाद ही एक सूटकेस में मिला.
शादी के 4 दिन बाद ही मिला शव
ब्रिटेन में एक 52 साल की डॉन वॉकर (Dawn Walker) ने पिछले बुधवार को 45 साल के थॉमस नट (Thomas Nutt) नाम के शख्स से शादी की थी. डॉन वॉकर का शव शादी के चार दिन बाद ही (Dawn Walker Murder) वेस्ट यॉर्क, हैलिफैक्स के एक इलाके में झाड़ियों से मिला. ये इलाका वॉकर के घर के नजदीक ही है. इस मामले में उसके पति थॉमस पर हत्या का आरोप लगा है. इस बात की आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला घोंटकर की गई है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
महिला के घर के पास से एक शख्स को बदबू आ रही थी. जिसके बाद उसे सूटकेस दिखा. उसे कुछ संदेह हुआ तो उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को जांच के लिए भेज दिया और मामले की पूछताछ में जुट गई.
पिछले बुधवार को हुई थी दोनों की शादी
वॉकर की इस तरह हत्या होने से उसके रिश्तेदार और दोस्त भी हैरान हैं. उनके मुताबिक कई सालों से वॉकर और थॉमस रिलेशन में थे और जनवरी 2020 में दोनों ने सगाई की थी . दोनों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए महीनों से प्लानिंग की थी. आखिरकार पिछले बुधवार को दोनों ने शादी कर ली. यही बात उनके दोस्तों और रिशतेदारों को खटक रही है कि उन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ जिस वजह से वॉकर की हत्या हो गई.
परिजनों को नहीं हो रहा विश्वास
उन दोनों की शादी में आए एक मेहमान ने कहा है कि वे दोनों एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे. वॉकर की एक दोस्त का कहना है कि वो सबसे अच्छी थी, जिससे आप मिल सकते थे. वो मिलनसार और अच्छी आदत की थी. वहीं वॉकर की बहन 49 साल की लिसा वॉकर भी असमंजस मे है. लिसा ने कहा मेरी खूबसूरत बहन. ऐसा क्यों ?मेरा दिल टूट गया है. डॉन वॉकर के पिछले रिश्ते से 2 बच्चे थे.