पटना | में 26 अलग-अलग जगहों पर आग लगी। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आगजनी में लाखों की संपत्ति जल कर बर्बाद हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने आग को काबू में किया। 26 जगहों पर लगी आग में दो बड़ी जबकि अन्य जगह छोटी श्रेणी की आग थी। ज्यादातर जगहों पर दीपक और पटाखे इत्यादि से आग लगी। कुछ स्थान पर आग लगने की वजह शार्ट सर्किट रही। यह गनीमत रही कि आग की सूचना दमकल को समय रहते मिली और तत्काल हर जगह इस पर काबू भी पा लिया गया।
राजेंद्र नगर और एनएमसीएच के पास लगी भीषण आग
जिला अग्निशमन पदाधिकारी अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि दीपावली की रात आग की घटना की सूचना मिलते ही उन स्थानों पर दमकल की गाड़ियों को भेजा जा रहा था। पूजा के दौरान बहादुरपुर के राजेंद्र नगर और नालंदा मेडिकल कालेज के समीप कबाड़ी में दो बड़ी आग लगने की सूचना मिली थी। वहीं, राजीव नगर के रोड संख्या-15 स्थित मकान में भी आग लगी थी। समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को बुझा लिया। आस-पास रहने वाले लोग किसी तरह भागकर जान बचाने में सफल रहे। कहीं से भी किसी की मौत अथवा गंभीर रूप से झुलसने की जानकारी नहीं है।
दीवाली पर फायर ब्रिगेड की टीम पूरी रात रही सतर्क
दरअसल दीवाली के दौरान लगने वाली आग के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने खासी तैयारियां की थी। अधिकारियों और जवानों को सतर्क कर दिया गया था। इस दौरान राजधानी में करीब 200 कर्मियों की तैनाती की गई थी। कर्मी की कमी ना हो इसके लिए विभाग ने कर्मियों की छुट्टियां रद कर दी हैं। दीवाली के अलावा क्षेत्र में मौजूद काली पूजा पंडाल पर आग से बचाव के पुख्ता उपाय के लिए लगातार आडिट किया गया था।