मुंबई: ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी कर कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के एक बड़े अभिनेता के बेटे को भी पकड़ा गया है. एजेंसी को इस बात की जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा (Mumbai To Goa) जाने वाले शिप में ड्रग पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. NCB ने अपने कुछ अधिकारियों को यात्री के वेश में शिप पर भेज दिया. इसके कुछ देर बाद एनसीबी ने शिफ में रेड की.बताया जा रहा है कि एनसीबी की तरफ से होने वाली यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. यह पहली बार है जब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की तरफ से किसी शिप पर छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि एनसीबी की इस कार्रवाई में एक बॉलीवुड एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि वह एक्टर कौन है और उसके बेटे का क्या नाम है.
समीर वानखेड़े ने दिया आपरेशन को अंजाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस शिप में ड्रग पार्टी की जा रही थी उस शिप की ओपनिंग अभी लगभग दो सप्ताह पहले ही हुई थी. एनसीबी को छापेमारी में शिप से कोकीन, हशीश और एमडी समेत कई ड्रग्स बरामद हुए हैं. इस पूरे ऑपरेशन को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ ने अंजाम दिया. एनसीबी की इस कार्रवाई में दस से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.NCB को जब इस बात की खबर मिली कि शिप पर ड्रग पार्टी होनी है तो वे यात्री बनकर मुंबई में शिप पर सवार हो गए. शिप जब बीच समुद्र में पहुंच गया तो ड्रग पार्टी शुरू हुई. कई लोग पार्टी में ड्रग्स का सेवन कर रहे थे. इसी दौरान एनसीबी की टीम अचानक एक्शन में आ गई. एनसीबी ने कई लोगों को ड्रग लेते रंगे हाथों पकड़ा. सूत्रों ने बताया कि शिप शनिवार को गोवा के लिए रवाना हुआ था.