दिल्ली |स्थित देश के नामी स्वास्थ्य संस्थान लोक नारायण जय प्रकाश अस्पताल में रविवार रात को आग लग गई। वहीं, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, वरना जाम-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। आग सेमिनार रूम में लगी थी, लेकिन सभी मरीज पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीं, आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
लोकनायक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार देर रात अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। यह आग एक सेमिनार रूम में लगी थी, जहां पर कुछ सामान रखा हुआ था। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल निदेशक अतुल गर्ग के ने बताया की आग सेमिनार रूम में लगी थी कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वहां रखा सारा सामान जल गया।
आग लगने की काल रात लगभग 12.20 पर दमकल विभाग को मिली थी। आग जिस जगह पर लगी थी, वहां पर चार्जिंग का सामान, बैटरी, मैट्रेस आदि रखा हुआ था। यह एक ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ सेमिनार रूम था। घटना के समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था।