इराक ने सोमवार को दावा किया कि उसने सीमा पार चलाए गए अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक शीर्ष कमांडर और अल-कायदा के एक सदस्य को हिरासत में लिया है। उसकी पहचान सामी जसीम के रूप में हुई है।
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सेना ने सीमा पार एक विशेष अभियान चलाया था, जिसमें आईएस कमांडर और अलकायदा के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आईएस कमांडर की पहचान सामी जसीम के रूप में की गयी है। सामी मारे गए आईएस प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी के साथ काम करता था और आतंकवादी संगठन के वित्तीय कार्यों एवं लेन-देन की जिम्मेदारी संभालता था।
प्रधानमंत्री ने इसे इराकी सुरक्षाबलों द्वारा किए गए अब तक के सबसे कठिन सीमा पार खुफिया अभियानों में से एक करार दिया है। इराकी खुफिया अधिकारियों ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर जसीम को विदेश में हिरासत में लिया गया था और कुछ दिन पहले ही उसे इराक लाया गया था।
जसीम अल-कायदा नेता अबू मुसाब अल-जरकावी के साथ इराक में आतंकवादी संगठन के अभियानों को अंजाम देने का काम करता था। अल-जरकावी जॉर्डन का एक आतंकवादी था, जोकि 2006 में इराक में अमेरिकी सेना के हवाई हमले में मारा गया था।