कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वॉलीफायर मैच के बाद फटकार झेलनी पड़ी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के चलते दिनेश कार्तिक को यह फटकार झेलनी पड़ी।
आधिकारिक स्टेटमेंट के मुताबिक, 'कार्तिक ने आईपीएल के लेवल 1 ऑफेंस 2.2 को एडमिट किया। लेवल 1 कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी फैसला होता है।' केकेआर ने दूसरे क्वॉलीफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से हराया। आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार वापसी की थी, लेकिन राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगातार केकेआर के लिए फाइनल का टिकट कटा लिया। वेंकटेश अय्यर ने शानदार 55 रनों की पारी खेली और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। पहले क्वॉलीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया था, जबकि एलिमिनेटर मैच में केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात दी थी। आईपीएल के पहले फेज में महज दो जीत दर्ज करने वाली केकेआर टीम ने दूसरे फेज में 9 जीत दर्ज की हैं।