जयपुर | वह तेज आवाज में मोबाइल पर बात करते हुए लड़की को धमका रहा था। उसके पास एयरगन भी देख अचानक लोग घबरा गये और शापिंग मॉल में दहशत फैल गई। मामला जयपुर के हाइपर सिटी मॉल का है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने बताया कि ऑपरेशन "सेफर सिटी-सेफर स्ट्रीट्स" के तहत निर्भया स्क्वॉड टीम ने एयरगन के साथ दहशत फैलाने वाले को गिरफ्तार करवाया है। झोटवाड़ा स्थित हाइपर सिटी मॉल के गार्ड ने निर्भया टीम को फोन पर सूचित किया कि एक व्यक्ति के कमर पर एयरगन लगी हुई है और वह मोबाइल पर जोर जोर से धमकी देते हुए मॉल में घुसा है। मॉल में कोई अनहोनी घटना घटित होने की संभावना है।
इस पर टीम ने मॉल के अंदर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मोबाइल से एक लड़की को धमकी देते हुए एस्केलेटर से जा रहा है। टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गौरव प्रताप सिंह को एयरगन के साथ पकड़कर झोटवाड़ा थाने के सुपुर्द किया। थाने में विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जब्त कर ली है।