वॉशिंगटन । कहते है गृहों की चाल को कोई नहीं समझता पर खगौल वैज्ञानिकों ने अपनी कोशिशें छोड़ी नहीं अब खबर आ रही है कि सौर तूफान धरती की तरफ तेजी से आ रहा है। इसकी चेतावनी अमेरिकी वैज्ञानिकों ने दी है। बता दें कि सौर तूफान काफी भयंकर रूप से धरती के करीब तेजी से बढ़ रहा है और अगले कुछ घंटो में यह तूफान धरती से टकराने वाला है। इस भयंकर सौर तूफान के आने से घरती पर काफी भयंकर आसर पड़ने वाला है। बिजली ठप हो सकते हैं और आपके माबोइल सिग्नल समेत जीपीएस पर भी असर पड़ सकता है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि, अंतरिक्ष से आ रही नॉर्दन लाइट्स को अमेरिका और यूके में भी देखा जाएगा। बता दें कि अमेरिकी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन ने सौर तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इस सौर तूफान से धरती के कई हिस्सों में बिजली गिरने की आंशका है और बताया जा रहा है कि इस तूफान से कई जगहों पर मजबूत चुंबकीय बल भी महसूस किया जा सकता है। पावर ग्रिड को इससे कापी नुकसान पहुंच सकता है। यह 11 अक्टूबर से शुरू हो गया है और इसका सबसे ज्यादा खतरनाक असर 13 अक्टूबर को देखने को मिले है। हालांकि, अमेरिकी स्पेस वेदर प्रिडिक्शन सेंटर (एसडब्ल्यूपीसी) के मुताबिक, यह तूफान जी2 श्रेणी में आता है जिससे कई उपग्रहों को भी नुकसान पहुंच सकता है।