भोपाल । मध्यप्रदेश में 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा के चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया। चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। इस अवसर पर कांग्रेस के बाहरी उम्मीदवारों को टिकट देने के आरोप पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाहर से नहीं पहले कार्यकर्ता बने तब पार्टी में आए हैं, पार्टी का विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिशुपाल यादव पहले से पार्टी में हैं। सुलोचना रावत ने जी ने देखा कि कांग्रेस में कोई नेतृत्व ही नहीं है। उनका कोई अध्यक्ष ही नहीं है। हम नहीं कह रहे कपिल सिब्बल कह रहे कि फैसले कौन ले रहा।
रणनीतिकार संभालेंगे मोर्चा
भोपाल भाजपा मुख्यालय में बने चुनाव प्रबंधन कार्यालय में 25 पदाधिकारियों बैठेंगे। इनके साथ इनकी अलग-अलग टीम होगी। यहां से राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं की रैली, कैंपेन, मुद्दे, आइडिया से लेकर सोशल मीडिया और मीडिया पर नजर रखने से लेकर प्लानिंग होगी। भाजपा ने पृथ्वीपुर सीट पर शिशुपाल यादव को उम्मीदवार बनाया है। शिशुपाल वर्ष 2018 में विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लडऩे पर दूसरे स्थान पर थे। यहां कांग्रेस ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर के बेटे नितेन्द्र को टिकट दिया है। वहीं, जोबट में कांग्रेस छोड़कर आई सुलोचना रावत को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। यहां कांग्रेस ने महेश पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है।