जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में गहराते बिजली संकट के बीच विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली की सुचारू उपलब्धता हेतु राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों के दिशा निर्देशों की पालना कर राज्य सरकार का बिजली संकट की घड़ी में साथ दें। उन्होने कहा कि कॉल इंडिया के एनसीएल सिंगरोली एवं एसईसीएल बिलासपुर से कोयले की अधिक आपूर्ति हेतु उत्पादन निगम के अधिकारियों की तैनाती के साथ ही स्वंय कैप्टिव कोल माइन से उत्पादन बढ़ाने के निर्णय के साथ केन्द्र सरकार से निरंतर इस दिशा में आग्रह किया जा रहा है ताकि आपूर्ति में सुधार हो सके ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में रोस्टर पद्धति के अनुसार बिजली की कटौती की जा रही है विद्युत आपूर्ति सुविधार के लिए समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण निरंतर प्रयासरत है। इतना ही नहीं संकट की इस घडी में प्रदेशवासी भी सरकार का साथ दें और आवश्यकता नहीं होने पर बिजली के उपकरण बंद रखे ऑफिस घर दुकान में कूलर ऐसी व अन्य उपकरण आवश्यकता नहीं होने पर ना चलायें। घरो में एलईडी बल्ब टयूबलाइट का इस्तेमाल करें बिजली की बचत ही बिजली का उत्पादन समझे और सरकार का बिजली संकट के इस दौर में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं, पूरा देश इस समय भयंकर बिजली संकट से जूझ रहा है इसलिए बिजली संकट को समझते हुए राज्य के हर विद्युत उपभोक्ता को सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी चाहिए।