नई दिल्ली । कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने लखीमपुर खीरी कांड पर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की और आरोप लगाया कि अगर उनकी पत्नी और राहुल गांधी नहीं होते, तो मामले में आशीष मिश्रा के खिलाफ शायद ही कोई कार्रवाई होती। आशीष मिश्रा केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र हैं, जो लखीमपुर खीरी हिंसा में आरोपी हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ''अगर मेरी पत्नी और राहुल नहीं होते तो मुझे नहीं लगता कि आशीष मिश्रा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई होती। उसे (आशीष) आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने के लिए नहीं कहा जाता। आशीष मिश्रा के पिता मंत्री हैं, तो अपनी धौंस दिखाते हुए किसानों को धमका रहे हैं। वाड्रा ने आगे कहा, ''हाल ही में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस बैठक से पता चलता है कि वह अपने पद से नहीं हटेंगे और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस सिलसिले में शुक्रवार को कहा था कि वह लखीमपुर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। बता दें कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा चार किसानों समेत आठ लोग मारे गए थे। रॉबर्ट वाड्रा ने इस मामले में अभी तक आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी न होने पर सवाल उठाए हैं।