भोपाल । शहर के टीटी नगर कालाबाड़ी में बंगाली समाज के लोग विजयदशमी उत्सव मना रहे हैं। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी मंदिर में मौजूद हैं। वो महिलाओं को सिंदूर लगा रही हैं। कालीबाड़ी में नवरात्र के समापन अवसर पर सिंदूर खेलने की परंपरा रही है। कालीबाड़ी में नवरात्र के तीन दिन विशेष-पूजा अर्चना की जाती है। कोलकाता की काली माता को विराजित किया जाता है। आकर्षक मां काली जी की मूर्ति को देखने बंगाली समाज के लोग आते हैं। महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। नवरात्र व विजयदशमी की बधाई देती हैं। भंडारे का आयोजन होता है। इसमें बड़ी संख्या में बंगाली समाज के लोग शामिल रहते हैं। शहर के टीटी नगर के अलावा भेल, कोलार, हबीबगंज सहित अन्य कालीबाड़ी में मातारानी की पश्चिम बंगाल के विधि-विधान से पूजा की जाती है। मां काली की आराधना करते हैं। इस बार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कालीबाड़ी मंदिरों में नवरात्र मनाया गया। घट स्थापना के बाद विशेष-पूजा अर्चना हुईं। बंगाली समाज की महिलाएं बंगाली वेश-भूषा में तैयार होकर आईं। मां काली की आकर्षक प्रतिमा के दर्शन किए। कोरोना मुक्ति की कामना की गई। बता दें कि पिछले साल कोरोना के कारण नवरात्र के दौरान पंडाल नहीं सजाए गए थे। लोगों ने घरों पर मातारानी की पूजा की थी। शहर के कालीबाड़ी मंदिरों में भी मां काली को विराजित नहीं किया गया था। इस बार कोरोना कम होने से नवरात्र पर्व मनाया गया। शहर में 500 स्थानों पर मातारानी विराजित की गईं। कालीबाड़ी मंदिरों में भी नवरात्र उत्सव मनाया।