भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट उद्यान में मधु कामिनी का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन पौध रोपण करते हैं।
मधु कामिनी औषधीय पौधा है। यह सदाबहार और सजावटी पेड़ है। इसके छोटे, सुगंधित फूल वसंत में खिलते हैं। फूलों का उपयोग इत्र तथा सौंदर्य प्रसाधनों के उत्पादन में होता है।