दिल्ली |में झगड़े का बीच बचाव करने पहुंचे एक बुजुर्ग सुरक्षाकर्मी को झगड़ा कर रहे युवक ने कार से टक्कर मारने के बाद चलती कार से करीब 500 मीटर तक घसीटा गया। करीब 500 मीटर घसीटे जाने के बाद बुजुर्ग कार से छिटककर दूसरी तरफ चले गए। जबकि आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची विकासपुरी थाना पुलिस ने हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग सुरक्षाकर्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब एक हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद बुधवार को उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
उधर, वारदात के एक हफ्ते बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से गुस्साएं परिजनों ने गुरुवार को विकासपुरी इलाके में सड़क का घेराव कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने, हत्या की धारा में केस दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजन शव लेकर प्रदर्शन करते हुए सड़क का जाम लगाकर बैठे हुए थे।
परिजनों ने लगाया हत्या किए जाने का आरोप
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक 60 वर्षीय महेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ उत्तम नगर इलाके में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा बड़ा बेटा सुधांशू शर्मा और रौशन शर्मा है। महेंद्र शर्मा विकासपुरी इलाके में स्थित ऑर्डिनेंस अपार्टमेंट में बतौर सुरक्षाकर्मी नौकरी करते थे। वारदात के बारे में मृतक के छोटे बेटे रौशन ने बताया कि 21 सितंबर की देर रात करीब 12 बजे अपार्टमेंट में रहने वाले एक शख्स को मेन गेट के पास कार सवार करीब चार लोग बुरी तरह से मार रहे थे। मारपीट देख महेंद्र उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे। जिसके बाद चारों युवक अपनी कार में बैठे और तेज रफ्तार में अचानक से ही महेंद्र को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार की बोनट में फंसे महेंद्र को करीब 500 मीटर तक घसीटा गया। हालांकि उसके बाद महेंद्र कार से छिटकर दूसरी तरफ निकल गए और बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजनों का आरोप है कि यह दुर्घटना का नहीं बल्कि हत्या का मामला है। फिलहाल पुलिस में जांच करने के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।