जालंधर। बिजली का बिल कम करने और ऊर्जा में आत्मनिर्भर होने के लिए पंजाब रोडवेज सौर ऊर्जा दोहन की तैयारी में जुट गई है। पंजाब रोडवेज अपनी प्रॉपर्टी के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाने की तैयारी कर रही है। पंजाब रोडवेज प्रदेश सरकार के सामने बस स्टैंड एवं डिपो इमारतों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जाने की संभावनाओं को तलाश रही है। मौजूदा समय में पंजाब रोडवेज के बस स्टैंड एवं डिपों इमारतों की छतें खाली पड़ी हुई है, जिन पर सोलर पैनल लगाए जाने के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध है।
सोलर पैनल लगाए जाने संबंधी योजना जारी होने की पुष्टि पंजाब रोडवेज मुख्यालय के अधिकारी की तरफ से भी की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोडवेज सोलर पैनल लगाने के लिए निजी कंपनियों को भी न्योता दे सकती है। जो सोलर पैनल लगाए जाने का सारा खर्च वहन करेगी और रोडवेज को भी एडजस्टमेंट के मुताबिक निशुल्क बिजली उपलब्ध कराएगी। पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) की तरफ से निजी संस्थानों की तरफ से तैयार की जाने वाली सोलर पावर की खरीद की जाती है और संबंधित संस्थान के बिजली के यूनिटों को प्राप्त होने वाले यूनिटों में एडजस्ट किया जाता है।
इसके लिए दोनों तरफ मीटर लगाए जाते हैं और सोलर पैनल से होने वाली बिजली की यूनिट और संबंधित संस्थान की तरफ से होने वाली बिजली की खपत के यूनिट का हिसाब रखा जाता है। पंजाब रोडवेज के पास अपनी इमारतों के अलावा डिपो परिसरों में खाली जगह भी पड़ी हुई है, जिस का सदुपयोग सोलर पैनल लगाए जाने के लिए किया जा सकता है।