नई दिल्ली । भजनपुरा इलाके में आटो चालक को एक युवक से किराया मांगना भारी पड़ गया। युवक ने पहले तो आटो चालक को किराया देने में आनाकानी की। इसके बाद चालक के पेट में कैंची घोंप दी। हालांकि चालक की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। इससे घटना स्थल पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा और सड़क पर जाम की समस्या भी हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जमीर अहमद को इलाज के लिए जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
जमीर अहमद परिवार के साथ सुंदर नगरी में रहते हैं। वह पेशे से आटो चालक हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह करोल बाग से सवारी लेकर यमुना विहार आए थे। एक युवक ने पंचशील अस्पताल के पास आटो रूकवाया और आटो से उतरकर बिना किराया दिए जाने लगा। जब उन्होंने किराया मांगा तो उसने देने से इन्कार कर दिया, इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उसी बीच युवक ने आटो की डिग्गी से कैंची निकाली और चालक के पेट में घोंप दी। फिलहाल, आटो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। आटो चालक के स्वजनों ने आरोपित के खििलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।