मुंबई। रविवार को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में रेव और ड्रग्स पार्टी मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक दिन की हिरासत में भेज दिया है. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा है कि वह सोमवार को कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करेंगे. बता दें कि एनसीबी ने कोर्ट से 2 दिन की यानि 5 अक्टूबर तक आरोपियों को हिरासत में रखने की मांग की थी. उसने कोर्ट को बताया कि उन्हें आगे की जांच करनी है इसलिए हिरासत दी जाए. एनसीबी की तरफ से सरकारी वकील अद्वैत सेठना ने कहा कि हमें ड्रग्स सप्लायर और पेडलर्स के लिंक का पता लगाना है और कुछ वॉट्सऐप चैट मिले हैं. आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि आर्यन को पार्टी आयोजक ने आमंत्रित किया था. बोर्डिंग के वक्त आर्यन के पास कुछ भी बरामद नहीं हुआ था.