जयपुर । तेल व तिलहन की कीमतों पर निगरानी रखने के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के रिफाइनर, सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर, मिलर्स, थोक व्यापारी और स्टॉकिएस्ट को तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा 3 दिवस के भीतर करनी होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल बताया कि तेल व तिलहन के स्टॉक की घोषणा करने के लिए भारत सरकार द्वारा लिंक उपलब्ध करवाया गया है। लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से स्टॉक की घोषणा की जा सकती है। घोषणा के लिए 3 दिन का समय दिया गया है।