झारखंड । बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर के कारण धनबाद समेत झारखंड के ज्यादातर इलाकों में पिछले 48 घंटे से बारिश हो रही है। बारिश तमाम नदियां उफान पर हैं। झारखंड की दो प्रमुख नदी-दामोदर और बराकर में खतरे के निशान पर हैं। धनबाद में बराकर नदी पर मैथन डैम और दामोदर नदी पर पंचेत डैम स्थित हैं। दोनों डैम में खतरे के निशान पर पानी है। इसे देखते हुए केंद्रीय जल आयोग के दिशा-निर्देश में डैम से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है। तत्काल प्रभाव से पानी पश्चिम बंगाल की तरफ छोड़ा जा रहा है। इसके मद्देनजर डीवीसी ने पश्चिम बंगाल सरकार के संबंधित विभागों को अलर्ट कर दिया है। क्योंकि डैम से छोड़े जा रहे पानी के कारण वहां के निचले हिस्से में बाढ़ का खतरा है।
प्रतिदिन 36 हजार एकड़ छोड़ा जा रहा पानी
लगातार हो रही बारिश की वजह से मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर बढऩे लगा है। अधिक बारिश से मैथन व पंचेत डैम से पानी छोड़ा जा रहा है। इसके कारण पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों में बाढ़ की सूचना दे दी गई है। बुधवार की दोपहर बाद मैथन डैम का जलस्तर 480 फीट मापा गया। डैम में 4791 एकड़ फीट पानी ऊपर से आ रहा है और 9372 एकड़ फीट पानी छोड़ा जा रहा है। पंचेत डैम का जलस्तर 411 फीट पर बना हुआ है। यहां 19230 एकड़ फीट पानी ऊपर से आ रहा है। 36068 एकड़ फीट पानी प्रतिदिन छोड़ा जा रहा है। दोनों ही डैमों के जलस्तर पर डीवीसी व केंद्रीय जल आयोग की नजर है। पदाधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। यदि ऊपरी भाग से पानी का आगमन और बढ़ा तो डैम से और पानी छोड़ा जा सकता है। इससे पश्चिम बंगाल के निचले इलाकों में बाढ़ का संकट उत्पन्न हो सकता है।