कालका। क्षेत्र में लोगों के घर में सांप पकड़ने वाले शख्स की सांप के काटने से मौत हो गई। रेलवे से रिटायर्ड और जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर राजकुमार ने सांप के डसने से दम तोड़ दिया। जहरीले सांपों से लोगों का बचाव करने मकसद लेकर चल रहे समाजसेवी राजकुमार शर्मा को क्या पता था कि एक दिन सांप उसकी मौत का कारण बन जाएगा।
राजकुमार शर्मा की सांप के डसने से मौत होने की जानकारी मिलने के बाद लोगों को विश्वास नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार कालका के अप्पर मोहल्ला के रहने वाले 73 वर्षीय राजकुमार शर्मा रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त थे। वह पिछले करीब 40 वर्षों से सांप पकड़ रहे थे। उन्होंने 40 वर्षों के दौरान विभिन्न प्रजातियों के हजारों सांप पकड़े। सांप पकड़ना तो उनके लिए बड़ा आसान कार्य माना जाता था और सांप को पकड़ कर वह जंगल में छोड़कर आते थे। कालका ही नहीं, बल्कि पिंजौर,परवाणू, सूरजपुर, एचएमटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी जरूरत पड़ने पर राजकुमार शर्मा को ही बुलाते थे।
चंद मिनटों में पकड़ लेते थे सांप
राजकुमार सांप पकड़ने में इतने माहिर थे कि चंद मिनटों में बड़े से बड़ा सांप को बिना किसी डर के अपने हाथों में पकड़ कर बाहर ले आते थे। ऐसे में उनकी एक खास पहचान बनी हुई थी और लोग भी उनका बड़ा सम्मान करते थे।
स्वतंत्रता दिवस पर हुए सम्मानित
सांपों के साथ अपनी जिंदगी गुजारने वाले समाजसेवी राजकुमार शर्मा को इस कार्य के लिए पांच वर्ष पहले जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित भी किया था। उनके बेटे एडवोकेट विकास शर्मा ने बताया कि उनके पिता राजकुमार शर्मा बिटना सियुडी में किसी के घर सांप पकड़ने गए थे। उन्होंने सांप को पकड़ भी लिया था, लेकिन इस दौरान सांप ने उन्हें काट लिया। राजकुमार शर्मा को सांप के काटने का पता चलने के बाद वह अस्पताल पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।