बिलासपुर । साइबर सेल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुवी की एक गाड़ी में बड़ी मात्रा में पटाका लेकर जा रहे हैं साइबर सेल की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर छापा मार कार्यवाही की जहा से सरजू बगीचा से पटाका लेकर छोटा हाथी गाड़ी क्रमांक सीजी 10 बीएफ 2609 में बडी मात्रा में पटाका लेकर मंगलाचौक जा रहा था साइबर सेल की टीम ने पूछताछ करने पर कोई दस्ता वेज नही दिखाया जिस पर साइबर सेल की टीम ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुपुर्द कर दिया बड़ी मात्रा में पटाका बिक्री के लिए मंगलाचौक का रहने वाला अफरोज खान ने बिना लाइसेंस की बिक्री करने ले के जा रहा था 15 काटून पटाका कीमत 89470 रुपये आकि गयी है पटाका जब्त कर सीवील लाइन पुलिस कार्यवाही कर रही है