अहमदाबाद । शुक्रवार को एक बार फिर तेल कंपनियों की भाव बढ़ोतरी के बाद गुजरात में पेट्रोल और डीजल का दोहरा शतक लग गया। गुजरात में पेट्रोल 102 रु 78 पैसे के अधिकतम भाव पर पहुंच गया है जबकि डीजल एक सौ रुपये 92 पैसे जबकि सीएनजी 59 रु 86 पैसे के उच्चतम भाव पर पहुंच गया। कांग्रेस ने शुक्रवार को ही राज्य भर में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया तथा भारत सरकार की ओर से महंगाई को काबू में लेने की मांग की गई। यूपीए सरकार के दौरान भाजपा के, अबकी बार महंगाई की मार के स्लोगन को बदलकर कांग्रेस ने अबकी बार पेट्रोल डीजल सौ के पार स्लोगन बनाया।
सब्जी व फलों के दाम भी आसमान छूने लगे
गुजरात में अहमदाबाद, गांधीनगर, अमरेली, आणंद, बनासकांठा, भरूच, वडोदरा, सूरत, राजकोट, पालनपुर, जामनगर, भावनगर, जूनागढ़ जैसे शहरों में पेट्रोल 101 से 103 रु प्रति लीटर के भाव में बेचा जा रहा है जबकि डीजल 98 से 101 रु प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। बीते कुछ माह से सीएनजी गैस के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सीएनजी प्रति किलो 59 से 60 के भाव पर बेची जा रही है। गुजरात में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के बढ़ते दामों के चलते सब्जी व फलों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं।
कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
मानसून अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है लेकिन इसके बावजूद हरी सब्जियां 80 से 100 किलो के खुदरा भाव से बेची जा रही है। सौराष्ट्र में कपास, मूंगफली व सरसों के तेल का भाव भी लगातार बढ़ता जा रहा है। सौराष्ट्र ऑयल मिल एसोसिएशन की ओर से लगातार मूंगफली है तिलहन फसलों के उत्पादन पर नजर रखी जाती है तथा उसी के आधार पर खाद्य तेल के दाम तय होते हैं। बीते साल गुजरात में मूंगफली, कपास व तिलहन की बंपर पैदावार हुई इसके बावजूद तेल के दामों में कोई कटौती नहीं देखी गई उल्टा दीपावली का मौसम नजदीक आते देख तेल विक्रेताओं ने तेल के 15 लीटर के पीपों पर पिछले कुछ माह में 200 से 300 की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर लगातार प्रदर्शन करती आ रही है। महिला कांग्रेस ने भी गुरुवार को महंगाई के खिलाफ अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट आदि शहरों में प्रदर्शन किया।