गया। बीते कई दिनों से बिजली संकट गहरा गया है। शहर की तुलना गांवों में अधिक बिजली कट रही है। गांवा में हर रोज औसतन छह से आठ घंटे तक बिजली कट रही है। घरेलू कामकाज से लेकर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शाम के समय में भी बत्ती गुल होने की शिकायत है। जिला मुख्यालय में गुरुवार को दिन-रात मिलाकर कई बार बिजली कटी। शुक्रवार की सुबह में भी कई मोहल्लों में घंटों तक बत्ती गुल रही। विभाग के कर्मी लोड शेङ्क्षडग के तहत पावर कट होने की बात बताते हैं। रोटेशन के आधार पर अलग-अलग पावर सब स्टेशन को बिजली सप्लाई करनी पड़ती है। हालांकि शुक्रवार की दोपहर से शहर की स्थिति में सुधार हुआ है।
एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) पटना से गया को बिजली कम आपूर्ति की जा रही है। बीते गुरुवार व शुक्रवार को एसएलडीसी से कम बिजली दी गई। सप्लाई की व्यवस्था के अनुसार, ट्रांसमिशन ग्रिड को पटना से बिजली मिलती है। गया शहर को पीक आवर में 85-89 मेगावाट तक बिजली की जरूरत होती है। बीते दिनों एसएलडीसी ने इसमें कई बार कटौती की। कभी 37 तो कभी 48 मेगावाट ही बिजली आपूर्ति की गई। शुक्रवार की सुबह में गया शहर को 35 मेगावाट ही बिजली दी गई थी। हालांकि सुबह के पौने आठ बजे से फूल लोड दे दिया गया।