भोपाल । में लोगों को शहर के भीतर आवाजाही के लिए किफायती दामों पर सुरक्षित बस यात्रा उपलब्ध कराने के लिए अब डिजिटल टिकट भी मिलने लगे हैं। चलो एप द्वारा सुपर सेवर प्लान के नाम से एक मल्टी-ट्रिप प्लान जारी किया गया है। इस प्लान के तहत भोपाल में लोग मात्र 2.99 रुपये प्रति ट्रिप की न्यूनतम कीमत में बस यात्रा का आनंद ले सकते हैं। यह प्लान सिर्फ बीसीएलएल की सिटी बसों में मान्य होगा। ये प्लान चलो कार्ड या चलो एप पर उपलब्ध हैं।
शहर में आम तौर पर या तो एक यात्रा की टिकट मिलती है या फिर महीनेभर के लिए अनगिनत यात्राओं के लिए पास बनता है। सुपर सेवर प्लान एक अनूठी योजना है, जिससे पहली बार लोग शहर में बस यात्रा का टिकट भी डिजिटल रूप में ले सकते हैं। यदि कोई यात्री सुपर सेवर 299 का प्लान चुनता है, तो वह 100 यात्राएं कर सकता है। इस तरह उसे एक ट्रिप के लिए मात्र 2.99 रुपये चुकाने होंगे। शहर में यात्रा का यह सबसे सस्ता विकल्प है। चलो कार्ड पर यात्री अब सिर्फ अपने कार्ड पर टैप करके अपना टिकट खरीद सकते हैं। जिन यात्रियों ने सुपर सेवर प्लान अपने फोन पर लिया है, उन्हें केवल चलो एप खोलकर दिखाना है, जिससे कि बस कंडक्टर क्यूआर कोड को स्कैन कर सके। सुपर सेवर प्लान खरीदने से अपने पास छुट्टे पैसे रखने की जरूरत पूरी तरह से खत्म हो जाती है। इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौर में यह टिकट खरीदने का सबसे सुरक्षित तरीका है। बिक्री को सेंट्रलाइज करके और सुपर सेवर प्लान के लिए पात्र होने के लिए किसी भी दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती। अब यात्री सीधे कंडक्टर से चलो कार्ड ले सकते हैं और कंडक्टर को ही कहकर उसमें सुपर सेवर प्लान लोड करवा सकते हैं। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ काफी लोग ले रहे हैं।