मुजफ्फरपुर । शातिर चोरों द्वारा शनिवार की रात सदर थाना के कच्ची-पक्की स्थित एक्सिस बैंक की एटीएम को गैस कटर से काटकर करीब 20 लाख रुपये की चोरी मामले में रविवार की रात कई जगहों पर छापेमारी की गई। इस दौरान कच्ची पक्की इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। गुत्थी सुलझाने को गठित विशेष टीम उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें कि शनिवार की रात चोरों द्वारा एटीएम को निशाना बनाया गया था। इस दौरान चोरों द्वारा एटीएम के सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। आसपास की दुकानों व दूसरी एटीएम के सीसी कैमरे को काला रंग लगाकर जाम कर दिया गया था। बाद में एटीएम के सर्वर रूम से सीसी कैमरे का फुटेज पुलिस को मिला। इसमे एक शातिर का तस्वीर कैद है। मगर चेहरे ढके है। बता दे कि चोर अंदर घुसे और गैस कटर से काटकर एटीएम मशीन से 20 लाख रुपये की चोरी कर ले गए थे। एटीएम से चोरी की घटनाएं हाल के दिनों में नहीं हुई है। मगर दो साल के अंदर शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में चार एटीएम को निशाना बनाया जा चुका है। अहियापुर में भी गत साल एक एटीएम को निशाना बनाया गया था। इसी तरह कच्ची-पक्की में भी एक बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ की गई, मगर कैश निकालने में चोरों को कामयाबी नहीं मिली थी।
दूसरी ओर एटीएम की सुरक्षा को लेकर बैंक का विशेष ध्यान नहीं है। कहा जा रहा कि एक एजेंसी के माध्यम से एटीएम की सुरक्षा कराई जाती है। रात दस बजे में एटीएम का शटर बंद कर दिया जाता है। इधर स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि एटीएम रात भर खुला रहती है। न तो कोई सुरक्षा गार्ड रहता है और न ही रात में कभी एटीएम का शटर बंद रहता है। इसके कारण एटीएम को निशाना बनाया गया है। बताते चले कि करीब दो साल पूर्व इसी एटीएम में कैश डालने के दौरान लूट की घटना हुई थी। मामला दर्ज कर जांच चली। मगर पुलिस को कामयाबी नहीं मिली। रिकार्ड पर गौर करे तो शहर में पुलिस की गश्ती को धता बताकर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा। बावजूद पुलिस की तरफ से गश्ती को दुरुस्त नहीं किया जा रहा।