नई दिल्ली । शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसा है। अकाली दल प्रमुख ने लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सिद्धू के अनशन को ड्रामा बताया है। सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि उनका भूख हड़ताल डिनर के बाद शुरू हुआ और नाश्ते से पहले खत्म हो गया। बता दें कि सिद्धू ने शनिवार को उस वक्त अपने भूख हड़ताल को खत्म किया जब केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पूछताछ के लिए पहुंचे थे। नवजोत सिंह सिद्धू ने 28 साल के पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों से मुलाकात की थी। रमन कश्यम उन 8 लोगों में शामिल हैं जिनकी मौत हिंसा के दौरान हुई थी। इसके बाद उन्होंने अनशन शुरू किया था और वहीं अनशन पर बैठ गए थे। सिद्धू के इस भूख हड़ताल पर शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वो सिद्धू से आग्रह करना चाहते हैं कि उन्हें ड्रामा बंद कर देना चाहिए। शिरोमणि अकाली दल की तरफ से एक ट्वीट में कहा गया कि वो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहते हैं। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर उनका भूख हड़ताल एक कॉमेडी शो था। जो कि डिनर के बाद शुरू हुआ और नाश्ते से पहले खत्म हो गया। उनको नहीं पता कि पुलिस के सामने उपस्थित होने और गिरफ्तार होने में क्या अंतर होता है। आशीष मिश्रा पर आरोप है कि पिछले रविवार को जो गाड़िया किसानों पर चढ़ाई गई थीं उसमें से एक गाड़ी में वो भी सवार थे। शनिवार को सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा, रमन कश्यप के परिवार के साथ मैं अपना भूख हड़ताल खत्म कर रहा हूं। यह भूख हड़ताल मैं आशीष मिश्रा के जांच में शामिल होने के लिए सरेंडर करने के बाद खत्म कर रहा हूं। सत्य की हमेशा जीत होती है।