भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना इलाके मे रहने वाले 16 साल के नाबालिग द्वारा मिर्गी, गले व शरीर में छालों की बीमारी से तंग आकर घर में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या किये जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर किशोर के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालो को सौपंते हुए आगे की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार नजीराबाद मे रहने वाला 16 साल का अभिषेक गौर नौवीं कक्षा तक पढऩे के बाद में पढ़ाई छोड़ चुका था। उसके पिता किसान हैं, परिजनों ने पुलिस को बताया कि अभिषेक को मिर्गी के दौरे आते थे, ओर उसके शरीर व गले में आए दिन छाले हो जाते थे। हालांकि उसका इलाज जारी था, लेकिन उसे ज्यादा आराम नहीं मिला। बीते दिन परिवार वाले अपने-अपने काम पर गए थे। इस दौरान किशोर घर में वह अकेला था। तभी उसने घर में स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी। परिवार वालो को उसकी चप्पलें कुएं के बाहर मिली थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।