सासाराम । रोहतास सदर अस्पताल सासाराम में भी मानव तस्करी का एक बड़ा रैकेट इन दिनों काम कर रहा है। लगभग एक सप्ताह पूर्व एसएनसीयू वार्ड से गायब एक नवजात बच्चा के मामले की गुत्थी विभाग व पुलिस अभी पूरी तरह सुलझा ही नहीं पाई थी कि गुरुवार को एक बार फिर इसी तरह का मामला जिला अस्पताल में सामने आया। टीका दिलाने सदर अस्पताल पहुंची एक महिला का नवजात बच्चा गायब हो गया। बच्चा गायब हो जाने पर स्वजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।
सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात कर बच्चा बरामदगी की दिशा में जुट गई। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए शहर के कुराईच मोहल्ला से बच्चा को बरामद करते हुए महिला को भी हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार महिला मधु देवी बताई जाती है, जो शहर रौजा रोड में संचालित एक नर्सिंग होम में दाई का काम करती है। नगर थानाध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह ने बताया कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेतरी गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान की पत्नी कुसुम देवी अपने 17 दिन के बच्चा को नियमित टीकाकरण के लिए अपनी बहन के साथ सदर अस्पताल पहुंची थी।
अस्पताल में भीड़ के कारण वे कतार में लग अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रही थी, इसी बीच टीकाकरण स्थल के बाहर खड़ी एक महिला ने अपने को सरकारी स्वास्थ्य कर्मी बता कुसुम के बहन के गोद से बच्चा को टीका दिलाने के लिए ले ली। टीका दिलाकर वापस नहीं आने पर कुसुम ने उक्त महिला को खोजते हुए अस्पताल प्रबंधन को पूरी जानकारी दी। जिसके बाद सूचना दर्ज कराने थाने पहुंची। पुलिस त्वरित कदम उठाते हुए कुराईच मोहल्ला से महिला समेत बच्चा को बरामद कर लिया। कहा कि जिस महिला का बच्चा था उसके बहन को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है ताकि हकीकत पता चल सके।
गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व भी सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू वार्ड से जन्म लेने के साथ ही एक बच्चा को गायब करने की घटना घटी थी। उसके स्थान पर मृत बच्चा को रखा गया था। हालांकि हरकत में आया अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्परता दिखाए जाने के बाद बच्चा को वापस लौटा दिया गया। जिसमें जांच की बात सिविल सर्जन ने कही थी। अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई।