नई दिल्ली । राजधानी के वीवीआइपी इलाके में स्थित नेवी के दो अधिकारियों के घरों में चोरों ने सेंध लगा दी।चोरों ने घरों में न केवल कीमती सामान चुराए बल्कि बड़े आराम से घरों से निकल भी गए। मामला हाईप्रोफाइल था इसलिए पुलिस की ओर मामले में त्वरित कार्रवाई कर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के आधार पर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। मामला नई दिल्ली जिले के तुगलक रोड थाना क्षेत्र स्थित लोधी एस्टेट का है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नेवी में रियर एडमिरल निर्मल मेनन और रियर एडमिरल गिरीश कुमार गर्ग लोधी एस्टेट स्थित क्वार्टर नंबर 92 और 93 में रहते हैं। कुछ दिन पहले दोनों अफसरों के घर में चोरी हो गई थी। चोर घर के बाहर लगी महंगी लाइटें व अन्य सामान चोरी कर ले गए।
शिकायत पर मामला दर्जकर तुगलक रोड एसएचओ संदीप घई की देखरेख में एएसआइ मुनेश कुमार, उत्तम चंद व हवलदार विनोद की टीम ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच के आधार पर आरोपित अजरुन उर्फ गोलू व इसके साथी अजय कुमार झा उर्फ वासू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपितों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।