चंडीगढ़ । 10 अक्टूबर को मोहाली के फेज 3बी1 स्थित गुरुद्वारा सांचा धन साहिब में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बड़े बेटे नवजीत सिंह का आनंद कारज (विवाह) संपन्न हुआ है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह नवजीत सिंह के आनंद कारज में अरदास करने के कारण विवादों में घिर गए हैं। विभिन्न पंथक नेताओं ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह की ओर से एक पतित सिख के लिए अरदास करवाने पर चिंता जताई है।
अकाल तख्त साहिब के बाहर एक सूचना बोर्ड भी लगा हुआ है जिसके अनुसार पतित सिख को छोड़कर हर किसी के लिए अरदास की जा सकती है। रविवार को जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने मोहाली के गुरुद्वारा साहिब में मुख्यमंत्री के बेटे नवजीत सिंह के आनंद कारज की शुरुआत के समय अरदास की थी। इसे लेकर पंथक नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है।
अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब पर निभाई जाने वाली मर्यादा के अनुसार पतित सिख के लिए अरदास नहीं की जा सकती। अगर कोई सिख अपनी गलती स्वीकार कर ले तो संगत के ध्यान में लाकर ही उसके लिए अरदास की जा सकती है। जबकि एसजीपीसी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य करनैल सिंह पंजोली ने इंटरनेट मीडिया के जरिये मर्यादा के उल्लंघन पर रोष जताया।