दिल्ली | दशहरा पर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के बाद अब दिल्ली पुलिस के सामने कृषि कानून विरोधी आंदोलन को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती आ गई है। 18 अक्टूबर को किसान संगठनों द्वारा रेल रोको आंदोलन का एलान करने के चलते दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर सभी मेट्रो रेल स्टेशनों की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सोमवार सुबह ही सभी रेलवे स्टेशनों के बाहर व अंदर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक रेल रोकने का एलान किया गया है। आंदोलनकारियों को किसी भी सूरत में स्टेशनों के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। रेलवे पुलिस को रविवार को ही चौकस कर दिया गया है।
एहतियात के तौर पर रविवार को ही दिल्ली मेट्रो स्टेशनों और रेलवे स्टेशनों के बाहर पुलिस की गाड़ियां तैनात कर दी गईं। त्योहार के कारण सभी स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। सभी स्टेशनों के अंदर व बाहर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती रहेगी। सभी थाना पुलिस को अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है। दिल्ली की सभी सीमाओं पर सोमवार सुबह से चौकसी बढ़ा दी जाएगी।
वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोकने की घोषणा को लेकर रेलवे पुलिस अलर्ट पर है। इसके तहत रेलवे ट्रैक के आसपास जवानों की स्थायी तैनाती के साथ गश्त भी की जा रही है।
गाजियाबाद में लग सकता ट्रेनों का जमावड़ा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं भी ट्रैक पर कब्जा कर ट्रेन का चक्का जाम कराया जाता है तो गाजियाबाद जंक्शन पर ट्रेनों का जमावड़ा लग जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कार्यक्रम चार बजे तक का है। इस कारण दिल्ली डिवीजन से निर्देश दिए गए हैं कि गाजियाबाद जंक्शन पर ट्रेनों के खड़े रहने के दौरान यात्रियों के खाने-पीने के पर्याप्त इंतजाम हों। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो। आवाजाही बाधित होती है तो ट्रेनों को मेनलाइन पर रुकवाया जाएगा।