रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण कर्मचारी संघ अब छत्तीसगढ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के 29 वें संगठन के रूप में संबंध हो गया है। रविवार को प्राधिकरण कार्यालय में कर्मचारी संघ के नए पदाधिकारियों ने शपथ ले कर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला केंद्रीय बैंक मर्यादित संघ के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने धर्मेंद्र सिंह सेंगर को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष के पद की शपथ दिलाई। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर संतूराम यादव व हरीश नायडू, सचिव पद पर कमल नारायण शर्मा, संगठन मंत्री पद पर भास्कर दीवान, सहसचिव पद पर दिवाकर दीवान, कोषाध्यक्ष पद पर सागर वर्मा तथा उप कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र विश्वकर्मा ने भी शपथ ली।
रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित कार्यभार ग्रहण समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। रायपुर विकास प्राधिकरण के सूर्यमणि मिश्रा और शिव सिंह ठाकुर, संचालक मंडल के सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे, ममता राय और हिरेन्द्र देवांगन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि पंकज शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि कर्मचारी अपनी संस्था के प्रतिबिंब होते हैं। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे निष्ठा के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों को सफल बनाने के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उन्होंने प्राधिकरण के कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों ने कोरोना के घोर संकट के समय में रायपुर की अपनी कॉलोनियों में जनता को जलप्रदाय, सफाई व विद्युत कार्य की अनवरत सेवा दे कर एक मिसाल कायम की है।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिव सिंह ठाकुर ने कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे प्राधिकरण कार्यालय में आने वाली जनता से विनम्र व्यवहार बना कर उनका सम्मान करेंगे।